बरेली: गंगा सतलुज एक्सप्रेस में फायर अलार्म बजने से यात्रियों में हड़कंप, बीच रास्ते में रुक गई ट्रेन

बरेली: गंगा सतलुज एक्सप्रेस में फायर अलार्म बजने से यात्रियों में हड़कंप, बीच रास्ते में रुक गई ट्रेन
डेमो

बरेली, अमृत विचार। बीच सफर में गंगा सतलुज एक्सप्रेस में फायर अलार्म बजने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन रास्ते में खुद रुक गई। आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा, लेकिन फायर अलार्म क्यों बजा, यह स्पष्ट नहीं हो सका।

यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। तिलहर और बंथरा स्टेशन के बीच अचानक 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में फायर अलार्म बजने लगा। एलएचबी रेक होने के कारण अलार्म बजने पर ट्रेन खुद बीच रास्ते में रुक गई।

वहीं, यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। गार्ड ने संबंधित कोच को चेक किया, लेकिन वहां कुछ ऐसा नहीं पाया गया, जिससे फायर अलार्म बजे। शाहजहांपुर में भी ट्रेन को चेक किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने धूम्रपान किया होगा जिसकी वजह से फायर अलार्म बजा होगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: मनरेगा मजदूरी में कमीशन को लेकर प्रधान और रोजगार सेवक में तकरार, चार घंटे तक थाने में हंगामा