अयोध्या राममंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

अयोध्या राममंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

अयोध्या, अमृत विचार: श्रीराम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाना सभी के लिए आज 25 से पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब से पहले कई लोग मोबाइल फोन लेकर अंदर जाते थे। वहां तस्वीरें खींचते थे।

मंडलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब श्रीराम मंदिर परिसर में 25 मई से मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि ये नियम तो पहले से लागू है, लेकिन कुछ लोग वीआईपी के नाम पर छूट ले लेते थे।

अब ये नियम सभी पर समान रूप से लागू होगा। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।