अयोध्या: परिषदीय और माध्यमिक के छात्र अब खेलकूद का करेंगे संयुक्त अभ्यास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जिले के 1792 परिषदीय और 461 माध्यमिक विद्यालयों में व्यवस्था हुई लागू 

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। विद्यालय के बेहतर खिलाड़ियों को दो खेलों में दक्ष बनाने के साथ उनका ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिले में 1792 परिषदीय और 461 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। दोनों विद्यालयों के बेहतर खिलाड़ियों को संयुक्त अभ्यास कराया जाएगा।      

योजना के तहत बेहतर खिलाड़ियों का ब्योरा स्पोर्ट्स फॉर स्कूल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। खिलाड़ियों का नाम, उनके प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स किट, खेलकूद की सुविधा आदि से जुड़ी से जानकारी दर्ज की जाएगी। पोर्टल उन्हीं खिलाड़ियों का नाम अंकित होगा जो खेलने में बेहतर होंगे।

माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। जुलाई माह में खिलाड़ियों का विवरण कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। हालांकि अब विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेल में प्रतिभाग कराया जाता था। मगर, उनको किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती थी। केवल प्रशिक्षण देकर कोरम पूरा कर लिया जाता था। 

नई व्यवस्था से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। सभी कालेजों को सूचना दी गई है। परिषदीय स्कूलों से समन्वय बनाया जाएगा.., डॉ राजेश कुमार आर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक।

संबंधित समाचार