बर्लिंग्टन चौराहे पर जाम से निपटने के लिए फिर हुआ नया प्रयोग, पहले दिन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में बढ़ती यातायात समस्या को दूर करने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही सभी संबंधित विभाग योजनाएं बना रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस आए दिन सभी मुख्य चौराहों पर नए प्रयोग कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को बर्लिंग्टन चौराहे पर नया प्रयोग किया। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि पिछली बार बर्लिंग्टन चौराहे पर एक साथ डायवर्जन करने से वाहन स्वामी रूट समझ नहीं पा रहे थे, जिसके चलते दिक्कतें हुई थी। इस बार नया प्लॉन बनाकर सिर्फ एक तरफ के रास्ते को डायवर्ट किया गया है। साथ ही पुलिसबल भी बढ़ाकर लगाया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो। अगर कोई परेशानी आती है तो उसे भी दूर किया जाएगा।
5.png)
ट्रैफिक पुलिस ने पिछली बार चारबाग और हजरतगंज की तरफ से आने वाले वाहन स्वामियों के लिए तो रास्ता आसान कर दिया था, लेकिन कैंट और कैसरबाग की तरफ से आने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ा दी थी। पहले कैसरबाग की तरफ से आने वाले लोगों को बर्लिंग्टन चौराहे से बाएं मोड़ कर रतन स्क्वायर से यू-टर्न लेकर चारबाग की तरफ से आना होता था। वहीं, कैंट से आने वाले लोगों को बर्लिंग्टन चौराहे से बाएं लेकर राणा प्रताप चौराहा (हुसैनगंज) से यू-टर्न लेकर आना होता था।
इस बार ट्रैफिक पुलिस ने प्लाॅन को सफल बनाने के लिए नया ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इस योजना में कैसरबाग से आने वाले लोगों के लिए रास्ता डायवर्ट किया है। पहले की तरह उन्हें कैसरबाग की तरफ से आने वाले लोगों को बर्लिंग्टन चौराहे से बाएं मोड़ कर रतन स्क्वायर से यू-टर्न लेकर चारबाग की तरफ से आना होगा। उधर, कैंट की तरफ से आने वाले लोगों के लिए रास्ता नहीं बदला है। रत्न स्क्ववॉयर के बाद पुलिस तैनात की जाएगी। ताकि जाम न लगे। ट्रैफिक पुलिस ने जो प्रयोग किया है, वह कितना सफल है, यह सोमवार से पता चलेगा।
5.png)
पहले दिन नियमों को तोड़ते दिखे वाहन स्वामी
ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता डायवर्ट किया, लेकिन वाहन स्वामी मानने को तैयार नहीं है। कैसरबाग की तरफ से आने वाले वाहन चालक नियमों को तोड़ते हुए उल्टी दिशा से वाहन लेकर आने लगे। इसके चलते कैंट की तरफ से आने वाले वाहन चालक चौराहे पर फंस गए, जिससे फिर से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
