अयोध्या: नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को दी जाए जेड प्लस सुरक्षा, एजाज अहमद ने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने लोकसभा क्षेत्र फैज़ाबाद से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को ज़ेड प्लस श्रेणी सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस दिन से अवधेश प्रसाद लोकसभा फैज़ाबाद से सांसद निर्वाचित हुए हैं। 

उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद से ही सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक कट्टरपंथी एवं घोर जातिवादी व्यवस्था में विश्वास रखने वाले लोगों द्वारा लगातार अपमानजनक एवं अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर नफरत करने वाले लोग किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि हम गृह विभाग से मांग करते हैं कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से नवनिर्वाचित सपा सांसद अवधेश प्रसाद को अविलंब ज़ेड प्लस श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ेः JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी, 48248 उम्मीदवारों ने परीक्षा की उत्तीर्ण

संबंधित समाचार