Kannauj: लापरवाह कर्मियों पर सख्त हुए अफसर; 107 मतदानकार्मिकों का वेतन-मानदेय रोकने का फरमान, की थी यह लापरवाही...

Kannauj: लापरवाह कर्मियों पर सख्त हुए अफसर; 107 मतदानकार्मिकों का वेतन-मानदेय रोकने का फरमान, की थी यह लापरवाही...

कन्नौज, अमृत विचार। लोकसभा क्षेत्र कन्नौज के चुनाव में लापरवाही बरतने व असहयोग करने वाले मतदानकार्मिकों पर अफसर सख्त हो गए हैं। 107 कर्मियों का वेतन-मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया है। इसमें पोलिंग पार्टी रवाना होने के दौरान अनुपस्थित होने के साथ ही कई ने ड्यूटी नहीं ली थी। सहायक प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/डीडीओ नरेंद्र देव द्विवेदी ने बताया कि 12 मई को को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल कन्नौज, तिर्वा व छिबरामऊ से मतदान कार्मिकों ने डिकोडर प्राप्त की। उसके बाद भी 47 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
 
इसमें शिक्षक, शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व पंचायत सहायक आदि शामिल हैं। संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित कार्मिकों का मई का वेतन-मानेदय रोकते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के अनुमति के बिना अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन आहरित न किया जाए।
 
कन्नौज क्षेत्र से यह रहे नदारद
 
विधानसभा क्षेत्र कन्नौज के पीठासीन अधिकारी रामेंद्र दीक्षित, शशिकांत शुक्ल, कुनेंद्र पाल सिंह, विजय विक्रम सिंह, विनोद कुमार, मतदान अधिकारी प्रथम पवन, मतदान अधिकारी द्वितीय अवनीश त्रिवेदी, रेखा बिष्ट, कृति बाजपेई, प्रियंका गौतम, मीनाक्षी, मंजू, महेनूर फातिमा, तृप्ति, मतदान अधिकारी तृतीय शिखा गैरहाजिर रहीं। 
 
छिबरामऊ से यह रहे गैरहाजिर
 
विधानसभा छिबरामऊ इलाके के पीठासीन अधिकारी अभय प्रताप सिंह, अविनाश दोहरे, मतदान अधिकारी प्रथम हर्ष कुमार, हरिश्चंद्र, विवेक मिश्र, प्रवेश कुमार, सत्यम कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय शिवराज सिंह, अर्चना यादव, सुमित कुमार, शशिप्रभा, प्रदीप राजपूत, दीक्षा यादव, अजिता त्रिपाठी, राफिया अमीन गैरहाजिर रहे। 
 
तिर्वा क्षेत्र के लिए अनुपस्थित हुए
 
विधानसभा क्षेत्र तिर्वा के पीठासीन अधिकारी शिवकांत सिंह, प्रवेश दीक्षित, गौतम सिंह, मिथलेश पाल, मुकेश कुमार, संजय सैनी, सर्वेश कुमार, अखिलेश शुक्ला, मतदान अधिकारी प्रथम बादल जायसवाल, अमित पाल, आशीष तोमर, मतदान अधिकारी द्वितीय शिखा गुप्ता, गरिमा यादव, प्रिया मिश्रा, रुचि गुप्ता, ज्योति चौरसिया, राधा दोहरे अनुपस्थित पाई गईं।
 
हाजिरी में जिम्मेदारों ने बरती लापरवाही
 
कई मामले ऐसे आए हैं जिनकी चुनाव ड्यूटी कट जाने के बाद भी गैरहाजिर बताया जा रहा है। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित छिबरामऊ के शशिकांत शुक्ल पीठासीन अधिकारी बनाए गए थे। उनके स्थान पर विनोद मिश्रा को बूथ पर भेजा गया। इसके बाद भी शशिकांत को गैरहाजिर कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था कि कंपोजिट विद्यालय छिबरामऊ में आदर्श बूथ था, इस वजह से वहां कई व्यवस्थाएं दुरुस्त करानी थी। इस वजह से ड्यूटी काटने को कहा था। उनके स्थान पर किसी और को भेजा गया, फिर भी अनुपस्थित दिखा दिया गया। 
 
इन 60 कार्मिकों ने तो ड्यूटी ही नहीं ली
 
कन्नौज संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए डयूटी प्राप्त न करने वालों में विधानसभा क्षेत्र कन्नौज के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार, कुलदीप सिंह चौहान, मतदान अधिकारी प्रथम अजय कुमार, संतोष कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय दीप्ती द्विवेदी, अनुराधा दीक्षित, स्नेहलता यादव, लक्ष्मी सिंह, प्रतिमा सिंह, मतदान अधिकारी तृतीय अभिनम, राकेश कुमार, राजेश कुमार, विजय पाल, विधानसभा छिबरामऊ इलाके के पीठासीन अधिकारी अजयपाल, अरविंद राजपूत, विनोद कुशवाहा, इंद्रदेव, ब्रह्मानंद, मतदान अधिकारी प्रथम रोहित अग्रहरी, मुनेश भूषण सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार, अनुराग यादव, कृष्ण कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय सतीश चंद्र, रामवरन, खुशनुदा, अरमान राय, योगेंद्र सिंह, पुनीता यादव, नीतू पाल, रिहाना परवीन, शिप्रा दुबे, सवा मुकीम, धीरेंद्र कुमार, श्याम दुबे, अंजली, प्रज्ञा दुबे, घुघरू त्रिपाठी, वैशाली तिवारी, मतदान अधिकारी तृतीय सीमा बानो, पूनम मिश्रा, विधानसभा तिर्वा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी कुलदीप यादव, मतदान अधिकारी प्रथम मनीष कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय मिथलेश कुमार, विमलेश कुमार, नेहा श्रीवास्तव, रीता त्रिपाठी, श्वेता, दीक्षा गुप्ता, दिलीप कुमार, शशिलेष कुमार, शैल कुमारी, सोनम पांडेय, रंजना, माधुरी देवी, मतदान अधिकारी तृतीय विजय शर्मा रनर, राजवीर, संदीप कुमार, कोमल देवी समेत 60 कार्मिक अनुपस्थित रहे।