सुल्तानपुर : करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

सुल्तानपुर : करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अमृत विचार, सुल्तानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वैदहा सुकरैया गांव में शुक्रवार सुबह करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

 वैदहा सुकरैया निवासी जगेसर (50)  शुक्रवार सुबह नौ बजे अपने कच्ची दीवार पर मिट्टी की पटाई कर रहे थे। इस बीच दीवार के ऊपर से गुजरे बिजली की कटी केबल की चपेट में आ गया। जिससे वह झुलसकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन फानन में उसे मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले गए।

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक चार पुत्र और पुत्रियां है। जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। जगेसर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया की घटना की जानकारी है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।