संतकबीरनगर: तेज धूप से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लग गई लाइन

नेहिया खुर्द मतदान केंद्र पर पहला वोट डालने वाले का माला पहना कर किया गया स्वागत, डीएम और एसपी ने बुजुर्ग मतदाताओं को दिया बधाई, पहले घंटे में 10 प्रतिशत हुआ मतदान का

संतकबीरनगर: तेज धूप से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लग गई लाइन

संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के खलीलाबाद विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, हीरालाल इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरहरा पर मॉकपोल सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए।

8

जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान करने हेतु बूथ पर आए बुजुर्ग दंपति को मतदान की शुभकामनाएं देते हुए उनका हाल-चाल पूछा। नेहिया खुर्द मतदान केंद्र पर पहला वोट डालने वाले मतदाता का पीठासीन अधिकारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

6

मौलाना आजाद मतदान केंद्र पर डीएम और एसपी ने बुजुर्ग मतदाताओं की कुशलता पूछते हुए उन्हें मतदान में हिस्सा लेने पर बधाई दिया। संतकबीरनगर जिले में सुबह 8 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गईं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: गोसाईगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई वोटिंग