अयोध्या: गोसाईगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई वोटिंग

अयोध्या: गोसाईगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई वोटिंग

अयोध्या। अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। इसी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली अयोध्या जनपद की गोसाईगंज विधानसभा में सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही लोग बूथों पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग  कर रहे हैं।

6

 जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि 55 - लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर आंशिक (गोसाईगंज विधानसभा ) में सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए पांच जोनल व 44 सेक्टर बनाए गए हैं इसके अलावा 237 बीएलओ एवं 44 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 233 बूथ पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है।

6

जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि 55 - लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर आंशिक (276 गोसाईगंज विधानसभा ) में कुल 400418 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 208689, महिला मतदाता 191702,  ट्रांसजेंडर मतदाता 27 जबकि सर्विस वोटर 884 शामिल हैं।

6

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार ने अपील की है कि 55-अम्बेडकर नगर क्षेत्र के 276-गोसाईगंज विधानसभा (जनपद अयोध्या) के सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें:-Live Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठवें चरण का मतदान जारी, सुलतानपुर के डीएम और एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान