रानीखेत: उर्स मेले के दौरान भीड़ के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़, एक की मौत
रानीखेत/ अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में बदल रहे मौसम के बीच शनिवार की दोपहर आए तेज अंधड़ से जिले भर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। रानीखेत के कैंट स्थित कालू सैयद मजार के पास चल रहे उर्स मेले के दौरान भीड़ के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। मेले में लगी दुकानों के टेंट तेज हवा से साथ उखड़ गए। हादसे में एक पचास वर्षीय व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अलग अलग स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाओं के कारण 12 लोग घायल हो गए। जिनमें से चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
शनिवार की दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। करीब डेढ़ बजे के आसपास तेज आकाशीय गर्जन के साथ अंधड़ शुरू हो गया। इस दौरान रानीखेत में चल रहे उर्स मेले में भीड़ पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के कारण कई लोग उसकी चपेट में आ गए। मेले में लगी दुकानों के टेंट और उनमें रखा सामान तेज हवाओं के साथ उड़ गया। चारों और अफरी तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ के नेतृत्व में कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
छावनी परिषद, स्थानीय प्रशासन व अग्निशमन दस्ते के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस हादसे में व्यापारी देवल मजवासी (46) पुत्र टीकाराम निवासी स्वार, रामपुर, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया और गंभीर रूप से घायल केलाखेड़ा बाजपुर निवासी कमरू खान व बमस्यूं निवासी गोलू और कृष्णा को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया है। इधर अंधड़ और तूफान के कारण रानीखेत कोतवाली के झलोरी के पास भी एक बोलेरो वाहन पर विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रानीखेत के ही गनियाद्योली में पेड़ गिरने से एक स्थानीय व्यक्ति बुरी तरह चोटिल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग नागरिक चिकित्सालय में घायलों का हाल जानने के लिए एकत्र हो गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल, महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, एर्स समिति के संयोजक मोहम्मद मोहसिन ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतक और घायलों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
जिले भर में बिगड़ा मौसम का मिजाज
शनिवार को दोपहर बाद पूरे जिले में मौसम का मिजाज बदल गया। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत रानीखेत , सल्ट व अन्य अनेक स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। अंधड़ के कारण अल्मोड़ा में कई घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ऊपर लगी टिन की चादरें दूर दूर तक उड़ गई। तेज हवाएं अपने साथ घरों की छतों में रखे सामने को भी उड़ा ले गई। जिले के सल्ट विकास खंड के रामनगर मौलेखाल मार्ग पर अंधड़ के कारण कई पेड़ मुख्य मार्ग पर आ गिरे।
जिस कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई और दोनों और करीब तीन दर्जन से अधिक छोटे बड़े वाहन जाम में फंस गए। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया और सड़कों पर गिरे पेड़ों को काटने का काम शुरू किया गया। लेकिन रूक रूक कर आ रहे अंधड़ और बारिश के कारण राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा।
अनेक स्थानों पर बत्ती भी हुई गुल
शनिवार को आए तेज अंधड़ के बाद जिले के अनेक स्थानों पर बिजली गुल हो गई है। जिला मुख्यालय से लगे कई गांवों के अलावा रानीखेत में बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है। सल्ट विकास खंड समेत मानिला व तल्ला सल्ट इलाके में दो सौ से अधिक गांवों में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की लाइनों में कई जगह पेड़ गिरने के कारण आपूर्ति पूरी तरह भंग हो गई है। रविवार की सुबह विभाग की पेट्रोलिंग टीम मौके पर जाकर लाइनों में आए फाल्ट को दुरुस्त करेगी।
अलग अलग स्थानों पर यह हुए घायल
कृष्णा पुत्र कमल निवासी बमस्यूं, रानीखेत
सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर
हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यूं रानीखेत
मेघा पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार, रानीखेत
राजपाल पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर, ऊधम सिंह नगर
कमरू खान पुत्र अब्दुल राशिद निवासी बाजपुर, ऊधम सिंह नगर
नबी अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश
नासिर पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर, ऊधमसिंह नगर
रिया उर्फ दरिमा पुत्री शंकर दत्त निवासी सनणा, भिकियासैंण
हंसी देवी पत्नी हरिदास निवासी सनणा, भिकियासैंण
किरन पत्नी खीमानंद निवासी सनणा, भिकियासैंण
पीतांबर पुत्र देवी दत्त निवासी गनियोद्योली रानीखेत