बरेली: भीषण गर्मी में बिजली कटौती और फाल्ट से गुस्साए लोग, सब स्टेशन घेरा

बरेली: भीषण गर्मी में बिजली कटौती और फाल्ट से गुस्साए लोग, सब स्टेशन घेरा

बरेली, अमृत विचार: सुभाष नगर क्षेत्र में फाल्ट और बिजली कटौती से नाराज लोगों ने शुक्रवार देर रात सब स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भूमिगत केबल का फाल्ट ठीक होने के बाद शाम छह बजे बिजली सप्लाई बहाल हुई, लेकिन रात में लोकल फाल्ट के चलते फिर बिजली गुल हो गई। 

कई घंटे इंतजार के बाद भी सप्लाई शुरू नहीं हुई। इससे गुस्साए गंगानगर, प्रगति नगर समेत विभिन्न स्थानों के लोग सुभाष नगर सब स्टेशन पर पहुंचे। भीड़ को देख उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने मुख्य गेट बंद कर खुद को अंदर कैद कर लिया।

सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद दूसरी लाइन से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। कटौती से नाराज कुछ लोगों ने बदायूं रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें भाग दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: अतिक्रमण कभी हटता नहीं... अफसरों के लिए फर्जी रिपोर्ट काफी