Bareilly News: आरोहण में डॉक्टरों के बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां
बरेली, अमृत विचार। आईएमए के सभागार में रविवार देर शाम जमकर धमाल हुआ, मौका था बच्चों के वार्षिकोत्सव आरोहण का। इस दौरान डॉक्टरों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार गोयल, सचिव डॉ. गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. निकुंज गोमल, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. आरके सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. आरके भास्कर, चेयरमैन कल्चरल कमेटी डॉ. राजकुमारी मित्तल ने की। इसके बाद बच्चों ने नृत्य, गायन, कव्वाली, इंस्ट्रूमेंटल प्रोग्रामों के माध्यम से कला का शानदार प्रदर्शन किया।
धार्मिक में दुर्गा पूजा, शिव तांडव स्त्रोत्र, नृत्य में गलती से मिस्टेक, तूने मारी एंट्री यार, एक पल का जीना, गायन में जब कोई बात बिगड़ जाए, फूलों का तारों का.., इंट्रूमेंटल में कैशियो, ड्रम वादन आदि की प्रस्तुतियां दी गईं। अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अंसारी रहे। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। आयोजन में डॉ. रितु राजीव, डॉ. दीपिका गर्ग, डॉ. मोनिका गोयल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल, डॉ. ज्ञानेंद्र गुप्ता, डॉ. अनूप आर्य आदि की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढे़ं- बरेली: मतगणना को लेकर आज शाम से रूट डायवर्जन लागू, एसपी ट्रैफिक ने जारी किया आदेश