संतकबीरनगर में 11 बजे तक 27.35 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रचण्ड धूप के चलते मतदान केंद्रों पर सन्नाटा

संतकबीरनगर में 11 बजे तक 27.35 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रचण्ड धूप के चलते मतदान केंद्रों पर सन्नाटा

संतकबीरनगर। लोकसभा क्षेत्र 62 संतकबीरनगर में 11 बजे तक 27.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी थी। लेकिन 10 बजते बजते मतदान केंद्रों पर लगी भीड़ छंटने लगी। तेज धूप के चलते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नदारद दिखीं। इक्का-दुक्का लोग ही मतदान केंद्रों पर पहुंचते दिखे जिन्हें बिना किसी विलम्ब के वोट डालने का मौका मिल गया।

6

सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार दिन में 11 बजे तक खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में 27.38 प्रतिशत, मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में 27.31 प्रतिशत, धनघटा विधानसभा क्षेत्र में 27.43 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 29.30 प्रतिशत और गोरखपुर जिले की खजनी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 25.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: ग्रामीणों के घेरने पर ट्रक छोड़कर भागे गो तस्कर, पशु क्रूरता निवारण का केस दर्ज