बरेली: पति-पत्नी पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: पति-पत्नी पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। नाली के विवाद को लेकर दंपति पर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गणेश नगर निवासी रोशनी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले महेश से उनके पति का नाली में पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद महेश अपने साथ लालाराम, दयाराम आदि को लेकर उनके घर में घुस आए। उन लोगों के हाथ में धारदार हथियार थे।

 सभी ने रोशनी और  उसके  पति विनोद को मारना पीटना शुरू कर दिया और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली कटौती से उबला पब्लिक का दिमाग, उठा लिया विद्युत कर्मी...मचा हड़कंप