कासगंज: पानी पीने के दौरान पंपसेट की चपेट में आई 9 साल की बच्ची, दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार: थाना सुन्नगढ़ी के गांव शहवाजपुर में पंपसेट पर पानी पीने गई नौ वर्षीय बच्ची की स्कर्ट पंप की चपेट में आ गई। जिससे बच्ची की पंप में फंसकर मौत हो गई। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गांव शहवाजपुर निवासी दीन मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद के खेत में पंपसेट से खेत की सिंचाई की जा रही थी। उसी समय गांव के बृजेश की नौ बच्ची पुत्री कामिनी पंपसेट पर पानी पीने के लिए पहुंच गई। जब वह पंपसेट पर पानी पी रहे थी कि तभी उसकी स्कर्ट पंपसेट के पटे में फंस गई और इसी के साथ कामिनी पंपसेट की चपेट में उलझती चली गई। 

जब तक पंपसेट को बंद किया गया तब तक गंभीर चोट आ जाने के कारण कामिनी की मौत हो चुकी थी। जब घटना की खबर कामिनी के पिता बृजेश और परिजनों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और शव को देखकर विलाप करने लगे। खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई थी। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे और घटना पर दुख व्यक्त करने लगे। 

घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी सरिता तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना था कि अभी इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: डीएम ने किया निरीक्षण, बोले- मतगणना में भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का करें पालन

संबंधित समाचार