कासगंज: डीएम ने किया निरीक्षण, बोले- मतगणना में भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का करें पालन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोमवार को मतगणना कार्य के दृष्टिगत श्रीगणेश इंटर कॉलेज में गणना कर्मचारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। संबंधित को निर्देश दिए गए कि मतगणना में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत फीसद पालन करें। लोकसभा सामान निर्वाचन- की मतगणना चार जून को कृषि उत्पादन मंडी समिति अमांपुर रोड पर सुबह 8.00 बजे से होगी। 

मतगणना में लगे मतगणना  पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रोऑबजर्वर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय प्रशिक्षण में 228 कार्मिकों को ईवीएम के कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना, सावधानी, विशेष स्थिति में कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला मजिस्ट्रेट सुधा वर्मा द्वारा प्रत्येक कक्ष में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें एवं मतदान दिवस पर पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निष्पक्ष एवम पारदर्शी ढंग से कार्य करें। 

सीडीओ एवं प्रभारी कार्मिक अधिकारी सचिन ने कहा कि मतदान के बाद मतगणना एक महत्वपूर्ण चरण है, इस कार्य को सभी मतगणना कार्मिक पूर्ण निष्ठा, लगन एवं निष्पक्ष भाव से मतों की गणना करें। जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा महेश नवमी महोत्सव, 17 जून तक आयोजित होंगे सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम

संबंधित समाचार