मुरादाबाद : 41 डिग्री पहुंचा पारा, लू ने झुलसाया...स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

बरतें सावधानी वरना पड़ जाएंगे बीमार, भीषण गर्मी में लो वोल्टेज ने बढ़ाई समस्या, बिजली के उपकरण भी नहीं दे रहे राहत

मुरादाबाद : 41 डिग्री पहुंचा पारा, लू ने झुलसाया...स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद व आसपास के जिलों में 31 मई तक बारिश के आसार नहीं हैं।अभी और भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार रहने के लिए मौसम वैज्ञानिक सतर्क कर रहे हैं। सुबह से ही सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है। दोपहर में सूरज मानो आग उगल रहा है।

शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 31 प्रतिशत रहा। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवा ने दोपहर में लू के रूप में लोगों को झुलसाया। हालांकि शुक्रवार को 40.6 डिग्री तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिक अभी और गर्मी बढ़ने का अनुमान जता रहे हैं। भीषण गर्मी में लो वोल्टेज और बिजली कटौती ने लोगों को और बेचैन कर रखा है। बिजली के उपकरण पंखा, कूलर बेमतलब साबित हो रहे हैं। रात में लो वोल्टेज और बिजली कटौती से लोगों की नींद में खलल पड़ रही है। जिससे लोगों में अनिद्रा, बेचैनी, चिड़चिड़ापन आदि की समस्या बढ़ रही है।

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह ने बताया कि अभी मौसम शुष्क रहेगा। तापमान और बढ़ेगा। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्मी व लू से बचने के लिए अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि लू (हीट स्ट्रोक) से बचने का पूरा प्रयास करें। लू लगने पर घरेलू उपचार से बचें, चिकित्सक की सलाह से इलाज कराएं। जिला अस्पताल के अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में लू व गर्मीं से होने वाली बीमारियों का इलाज उपलब्ध है। कोल्ड रूम भी स्थापित किए गए हैं।

लू लगने के लक्षण

  •  मांसपेशियों में अकड़न
  • दौरा पड़ना
  • अधिक पसीना आना
  •  तेज सिरदर्द
  •  मितली या उल्टी होना
  •  गर्मी में निर्जलीकरण से बेहोशी आना
  •  शरीर का तापमान 105 डिग्री फारेनहाइट या उससे अधिक होने पर झटका या बेहोशी आना


बचाव के उपाय

  • पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें
  • ठंडी व छायादार जगह पर रहें
  • हल्के रंग के ढीले व आरामदायक कपड़े पहनें
  • धूप में बहुत जरूरी होने पर ही निकलें, सिर ढककर बाहर जाएं
  • अपने साथ पानी की बोतल अवश्य रखें
  • अधिक तेल, मसाला, मिर्च व तीखे चीजों को खाने से बचें
  • धूप और तेज गर्म हवा जैसे लू के संपर्क में सीधे आने से बचें

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सपा-भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त, बसपाई भी मजबूती का कर रहे दावा