संभल में पारा @44 पार, भीषण गर्मी में मचा हाहाकार
माथे टपका पसीना तो सूख गया गला, दोपहर में हर तरफ नजर आया सन्नाटा
संभल, अमृत विचार। संभल में रविवार मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हो रहा है। दोपहर होने तक पारा 44 डिग्री सल्सियम पहुंच गया तो सड़के सुनसान नजर आने लगीं। गर्मी से लोग उबल गए और माथे से एक मिनट के लिए भी पसीना नहीं रुका।
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण लोगों को दुश्वारियों से जूझना पड़ रहा है। रविवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली तो लोग परेशान होने लगे। हालात यह रहे कि नहाने के तुरंत बाद माथे पर पसीना आने लगा। लोगों ने कामकाज वाले स्थानों पर रुख किया तो दिक्कतें और बढ़ गईं। जैसे-जैसे समय बढ़ा तो पारा भी चढ़ने लगा।
मुख्य मार्गों पर बाइक सवारों ने तेज धूप से बचने के लिए चेहरों को कपड़े से ढका लेकिन भीषण गर्मी में सिर चकराने और दर्द होने की शिकायत रही। दोपहर के वक्त तो पारा 44 डिग्री तक पहुंचा। उस वक्त लोग बेहाल हो गए। तमाम लोगों ने स्वीमिंग पूल में नहाकर राहत पाने का प्रयास किया मगर कुछ देर बाद फिर से गर्मी सताने लगे। दोपहर में मुख्य मार्गों, बाजारों और गली मुहल्लों में सन्नाटे का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें : संभल: जंगली सूअरों की तस्करी के खेल का खुलासा, कराये मुक्त
