बरेली: जिला अस्पताल में बनेगी डेंटल यूनिट, बढ़ेगी सर्जरी की संख्या

दंत रोगियों को इलाज के लिए तीन सौ बेड अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

बरेली: जिला अस्पताल में बनेगी डेंटल यूनिट, बढ़ेगी सर्जरी की संख्या

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में जल्द डेंटल यूनिट की स्थापना होगी। इलाज के लिए दंत रोगियों को तीन सौ बेड अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सर्जरी की संख्या में भी इजाफा होगा। शासन के आदेश पर अस्पताल प्रशासन ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।

कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते डेढ़ साल पहले जिला अस्पताल की ओपीडी के दंत रोग विभाग को तीन सौ बेड अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है। जानकारी के अभाव में तमाम दंत रोगी यहां आते हैं। फिर उन्हें इलाज के लिए तीन सौ बेड अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन जिला अस्पताल में डेंटल यूनिट की स्थापना होने से यहां आने वाले दंत रोगियों को राहत मिलेगी।

एडीएसआईसी डाॅ. अलका शर्मा ने बताया कि डेंटल यूनिट के लिए ओपीडी परिसर में ही स्थान चिह्नित किया जाएगा। अगले सप्ताह से यूनिट स्थापना की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ की तैनात की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौकीदार की चार लोगों ने की पिटाई, रिपोर्ट दर्ज