बरेली: घर में घुसकर युवक के सीने में चाकू घोंपा, पिता को पीटा...SSP के आदेश पर तीन पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली: घर में घुसकर युवक के सीने में चाकू घोंपा, पिता को पीटा...SSP के आदेश पर तीन पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र में जमीनी रंजिश में बाइक सवार तीन युवकों ने घर में घुसकर युवक की सीने में चाकू घोंपकर हत्या की कोशिश की। आरोपियों ने युवक के पिता के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव बिधौलिया निवासी बरकत ने बताया कि वह शनिवार की रात करीब आठ बजे अपने परिवार के साथ घर में थे। इसी दौरान गांव के आसिफ, सफी उर्फ रहमान और यासीन बाइक से आए और गालीगलौज करते हुए घर में घुस गए। जब तक वह कुछ समझ पाते कि तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आसिफ ने उनके बेटे आमिर अंसारी के सीने में चाकू घोंप दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में बनेगी डेंटल यूनिट, बढ़ेगी सर्जरी की संख्या