बरेली: किशोरी को घर से भगाकर किया निकाह, आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

बरेली: किशोरी को घर से भगाकर किया निकाह, आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के परिजनों ने घर से 20 हजार की नकदी और जेवरात ले जाने का आरोप लगाया। आरोप है कि युवक के परिजनों ने किशोरी का निकाह करा दिया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने युवक समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को 30 अप्रैल की रात बाकरगंज निवासी राशिद अपने भाई मीनू, छोटा, राजा, परवेज, मां परवीन, बहन भूरी और बहनोई के साथ मिलकर भगा ले गया। इस दौरान बेटी से घर में रखे जेवर और 20 हजार रुपये नकद भी मंगा लिए। राशिद के परिजनों ने किशोरी को वापस करने का वादा किया लेकिन बाद में उसका निकाह राशिद से करा दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: घर में घुसकर युवक के सीने में चाकू घोंपा, पिता को पीटा...SSP के आदेश पर तीन पर रिपोर्ट दर्ज