बरेली: मतगणना स्थल पर एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहेंगी स्वास्थ्य टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हीट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट, सीएमओ ने गठित कीं टीमें

बरेली, अमृत विचार। चार जून को परसाखेड़ा स्थित मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य टीम की दो टीमें दो एबुलेंस के साथ 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी, अगर किसी मतगणना कर्मी की तबीयत बिगड़ी है तो उसे तुरंत उपचार मुहैया कराया जाएगा। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। सीएमओ ने टीमों का गठन कर दिया है।

कुछ दिन पहले दूसरे जिलों में चुनाव के दौरान कई मतदान कर्मियों की हीट स्ट्रोक के चलते हालत बिगड़ गई थी। कुछ की मौत भी हो गई थी। इसको ध्यान में रखकर मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। विभागीय अफसरों के अनुसार मतगणना स्थल पर दो टीमों की 12-12 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढे़ं-  बरेली: 80 लाख की सड़क की चार माह में पटरी भी नहीं बना सके...अफसरों का जवाब, नहीं मिल पा रही मिट्टी

संबंधित समाचार