बहराइच : ईरान के राष्ट्रपति की याद में शहर में निकाला कैंडल मार्च
हादसे में दम तोड़ने वाले राष्ट्रपति और अन्य को दी श्रद्धांजलि
By Vinay Shukla
On
बहराइच, अमृत विचार। शहर में ईरान के राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत में शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च मस्जिदे इमामिया पहुंचकर समाप्त हुआ।
ईरान के राष्ट्रपति हयातुल्लाह इब्राहिम रईसी समेत अन्य लोगों की हेलीकाप्टर हादसे में मौत हो गई है। जिसको लेकर शहर मस्जिदे इमामिया अकबरपुरवा से कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों से होते हुए पुनः मस्जिदे इमामिया पहुंचकर समाप्त हुई। यहां पर सभी राष्ट्रपति और उनके साथियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा।