बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन मकान जलकर राख, 17 मवेशियों की भी जलकर हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कोटवा गांव में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें तीन ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए। 17 बकरा और बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग बुझाया। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।

नानपारा तहसील क्षेत्र के ग्राम कोटवा बशीरगंज रमेश कुमार पुत्र मिश्रीलाल के मकान में अज्ञात कारणों से सोमवार रात 10.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक तेज लपटों ने पड़ोसी रामू और मिश्रीलाल के मकान को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते तीनों मकान धू कर जल गए। अग्निकांड में तीनों ग्रामीणों की 17 बकरियां और बकरे जिंदा जलकर मर गए। घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन समेत अन्य सामान जल गए।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को फैलने से रोका। आग लगने की जानकारी मिलने पर रात में ही राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने पहुंच कर क्षति रिपोर्ट बनाई। अग्निकांड में चार लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। अपने आंखों के सामने आग में सामान जलता देख परिवार के लोग रो रहे थे। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्व टीम की रिपोर्ट के आधार पर सभी को मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: उमरी और तरबगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, इटियाथोक SHO की भी गई कुर्सी, SP ने किया 10 थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल

संबंधित समाचार