बाराबंकी:  बाइक से अपने भाई को लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

 बाराबंकी:  बाइक से अपने भाई को लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

सिरौली गौसपुर बाराबंकी, अमृत विचार: बाइक से अपने भाई को लेने जा रहे युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । गंभीर अवस्था में उसे संयुक्त चिकित्सालय लाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

शादी की खुशियां मातम में बदल गई अपनी ही शादी में शामिल होने के लिए अपने भाई को एयरपोर्ट लेने जा रहे युवक की बाइक पेड़ से टकरा गई। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना दरियाबाद के गोपालपुर के  मोहम्मद गुफरान रविवार को दोपहर अपने भाई को लेने लखनऊ एयरपोर्ट जा रहा था जो विदेश में रहता है।

सफदरगंज थाने के केवलापुर गांव के पास किसी की कॉल आ जाने से वह बात करने लगा।  एक हाथ से बाइक चलाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से उसे संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर  पहुंचाया । जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंचे परिवारजन चिकित्सालय से शव को अपने घर लेकर चले गए मंगलवार को उसकी शादी थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में बनेगी डेंटल यूनिट, बढ़ेगी सर्जरी की संख्या