बहराइच: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बाइक, दंपती की मौत

लखनऊ से बलरामपुर घर जा रहे थे बाइक सवार दंपती

बहराइच: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बाइक, दंपती की मौत

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में खड़े ट्रक से बाइक रात में टकरा गई। हादसे में दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लखनऊ से बलरामपुर घर जा रहे थे। 

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के खगईजोत गांव निवासी रोशन लाल (25) लखनऊ में रहकर काम करते थे। साथ में रोशन लाल की पत्नी (21) पुष्पा भी रहती थी। रविवार को पति और पत्नी बाइक से घर के लिए रवाना हुए। बाइक सवार दंपती लखनऊ बहराइच मार्ग पर कोतवाली कैसरगंज के बढ़ौली गांव के पास पहुंचे। रात नौ बजे के आसपास खड़ी ट्रक में बाइक पीछे से जा घुसी।

 हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात को पत्नी की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहराइच के लिए बलरामपुर से परिवार के रवाना हुए हैं।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में पौधारोपण अभियान, बारह लाख पौधों की नर्सरी तैयार, डीएफओ ने किया निरीक्षण