मिर्जापुर: सड़क किनारे सोये हुए ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

मिर्जापुर: सड़क किनारे सोये हुए ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

मीरजापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में एक क्रेशर प्लांट के पास सड़क किनारे सोये हुए एक 48 वर्षीय ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर सोमवार 27 मई 2024 को प्रातः पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंचनपुर धुरिया क्रेशर प्लांट के पास सड़क किनारे सो रहे ट्रक चालक छोटेलाल पुत्र मोनू निवासी रीवा थाना जमालपुर 48 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर परिजनों को सूचित करते हुए मृतक शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्रामीण के मकान से चोरों ने नकदी समेत साढ़े चार लाख की संपति की पार