World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने किया पौधरोपण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पौधरोपण किया। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:, 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में पौधरोपण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धरती माता और प्रकृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ सेवारत है।

इससे पहले सीएम योगी एक और पोस्ट करते हुए लिखा, विश्व पर्यावरण दिवस की सभी पर्यावरण प्रेमियों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे जीवन, हमारी सृष्टि से है। स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण सभी प्राणियों के जीवन को सुगम बनाता है। आइए, अपनी सृष्टि की रक्षा हेतु पर्यावरण के संरक्षण के लिए संकल्पित हों।

बता दें 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विभिन्न देश अलग अलग तरीके से पर्यावरण को लेकर अपने नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। 

यह भी पढ़ें:-BSP के खराब प्रदर्शन पर बोलीं मायावती- चुनाव में अब बहुत सोच-समझकर मुसलमानों को मौका देगी बसपा

संबंधित समाचार