बदायूं: गेहूं खरीद में हासिल नहीं हुआ लक्ष्य, मंडल में पाया दूसरा स्थान
बदायूं, अमृत विचार। सहकारिता विभाग में गेहूं खरीद में तो लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया परंतु मंडल में दूसरे स्थान पर जरूर पहुंच गया है। मिले लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 13.86 प्रतिशत खरीद की गई है। जबकि जिला शाहजहांपुर में सहकारिता विभाग द्वारा खोले गए क्रय केंद्रों पर 13.88 फीसद खरीद हुई है। मंडल में बदायूं दूसरे और बरेली सबसे निचले पायदान पर है।
एक मार्च से जिले में गेहूं खरीद शुरू हुई। गेहूं खरीद के लिए सहकारिता विभाग द्वारा 112 क्रय केंद्र खोले गए थे। जिला विपणन विभाग की ओर से एक लाख छह हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 80 दिनों में सहकारिता विभाग के क्रय केंद्रों पर कुल 14275 एमटी खरीद हो सकी। गेहूं खरीद के मामले में सहकारिता विभाग मंडल में दूसरे स्थान पर है।
प्रथम स्थान पर रहते शाहजहांपुर में लक्ष्य का 13.88 और बदायूं में 13.86 प्रतिशत खरीद हुई है। वहीं पीलीभीत में 8.49 प्रतिशत और बरेली में 7.90 प्रतिशत ही खरीद हो सकी है। शासन की ओर से गेहूं खरीद के लिए 15 जून का समय निर्धारित किया गया है। ऐसे में लक्ष्य को हासिल करना विभाग के लिए मुश्किल होगा।
जनपद में 26 हो सकी 26 हजार एमटी खरीद
गेहूं खरीद जारी रखने के लिए मात्र 20 दिन का समय शेष बचा है। 80 दिनों में विपणन विभाग मात्र 26 हजार एमटी ही गेहूं की खरीद कर सका है। जबकि शासन की ओर से विभाग को एक लाख 16 हजार एमटी खरीद का लक्ष्य दिया गया था। ऐसे में लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल रहेगा।
गेहूं खरीद में फिसड्डी साबित हुई यूपीएसएस
जिले में गेहूं खरीद के लिए छह एजेंसियों को नामित किया गया था। साथ ही लक्ष्य भी निर्धारित किए गए थे। परंतु यूपीएसएस एजेंसी खरीद में फिसड्डी साबित हुई। यूपीएसएस एजेंसी के क्रय केंद्रों पर मात्र 12 फीसद ही खरीद हो सकी है। पीएसफ ने 40 प्रतिशत, खाद विभाग 18 प्रतिशत,, पीसीएफ 13 प्रतिशत और यूपी एग्रो द्वारा 20 फीसद ही खरीद की जा सकी है।
क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे किसान
गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रूपये निर्धारित है। बाजार में 23 सौ और 2350 गेहूं बिक रहा है। ऐसे में किसान आढ़तियों के हाथों गेहूं बेच रहा है। जिसकी वजह से क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसर चुका है। ऐसे में जिले में खरीद लगभग बंद हो चुकी है।
अब तक 26 हजार एमटी खरीद हुई है। बाजार में भाव अधिक होने की वजह से किसान क्रय केंद्रों के स्थान पर आढ़तियों के हाथों गेहूं बेच रहा है। खरीद जारी है।-अतुल कुमार वशिष्ठ, डिप्टी आरएमओ
सचिवों की कमी के कारण खरीद कम रही है। अब क्रय केंद्रों पर किसान नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लगभग खरीद बंद ही हो चुकी है। अब तक 13.86 प्रतिशत खरीद हो सकी है। खरीद के मामले में मंडल में दूसरे स्थान पर रहे हैं।-महेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता
ये भी पढे़ं- बदायूं: गर्मी में भी पेयजल को तरस रहीं गर्भवती और तीमारदार
