प्रतापगढ़ : बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता, महिला कैदियों के बच्चों को मिले दूध

जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश

प्रतापगढ़ : बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता, महिला कैदियों के बच्चों को मिले दूध

प्रतापगढ़ अमृत विचार । जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। बंदियों की समस्याएं सुनकर उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता, जमानतदार,महिला बंदियों के बच्चों को दूध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जनपद न्यायाधीश ने बैरकों,पाकशाला, चिकित्सालय,लीगल एड क्लीनिक, पुस्तकालय,ई- लाइब्रेरी का निरीक्षण कर बन्दियों के भोजन, साफ-सफाई, चिकित्सा, सुरक्षा व उनको दी जाने वाली विधिक सहायता आदि के बारे जानकारी ली। उन्होंने बंदियों को बंदियों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के अनुरूप सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया।

जिला जज ने बंदियों की समस्याओं को सुना। उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिये दवा उपलब्ध कराने, महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिये दूध की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद जेल की अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य और चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी,जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, डिप्टी जेलर आफताब अंसारी, डा. प्रवीण रंजन, डिप्टी जेलर श्रद्धा देवी,ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, लालाराम,फार्मासिस्ट केशरी नंदन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - UP में भीषण गर्मी, लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर