प्रयागराज : घर में लगी आग एक भैंस, 10 बकरियां जलीं 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कोरांव/नैनी, अमृत विचार : कोरांव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नींवी में मंगलवार को आग लगने से मवेशियों समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया l  

 मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार पुत्र दयाशंकर विन्द के घर में दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुटे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक एक भैंस और दस बकरियों के अलावा घर में रखा चावल, गेहूं एवं गृहस्थी का सामान जल गया। घर वालों के सूचना पर खीरी पुलिस एवं हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच गए l

ये भी पढ़ें -गोमतीनगर के अपार्टमेंट में मिला गोह, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

संबंधित समाचार