गोमतीनगर के अपार्टमेंट में मिला गोह, वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

गोमतीनगर के अपार्टमेंट में मिला गोह, वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

लखनऊ, अमृत विचार। आमतौर पर जंगलों और संरक्षित स्थानों पर मिलने वाला गोह नाम का जानवर राजधानी के गोमतीनगर के एक अपार्टमेंट में पहुँच गया। इसे देख लोग दहशत में आ गए। गोमतीनगर विस्तार के विकल्प खंड-3 मल्हौर पुलिस चौकी अपार्टमेंट के सेकेंड फ्लोर पर सुबह एक गोह दिखाई दी। 

इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग कर्मियों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने गोह को रेस्क्यू कर अपार्टमेंट से हटाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंचे डीएफओ के अनुसार गोह को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर गोह किसी को नुक्सान पहुँचाने वाला जीव नहीं है। इसे हम लखनऊ जू ले जा रहे हैं।   

ये भी पढ़ें -Bada Mangal: पहला बड़ा मंगल कल, लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जानें से बचें