Bada Mangal: पहला बड़ा मंगल कल, लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जानें से बचें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार पर राजधानी में कई जगह होने वाले भंडारों, पूजन और हनुमान सेतु स्थित नीम करौली बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए 28 मई यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात के मुताबिक, स्मृति वाटिका से हनुमान सेतु मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मंगलवार को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।

मंदिर परिसर में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग के इंतजाम किए गए हे। चार व दो पहिया वाहन उत्तराखंड पार्किंग और झूलेलाल पार्किंग में खड़ी की जाएंगी। वहीं, हनुमान सेतु मंदिर गणेश द्वार के सामने केवल दो पहिया वाहन खड़ी करने का इंतजाम किया गया है।

इधर से जाएं

1-हजरतगंज की ओर से जाने वाले वाहन स्मृति वाटिका होकर, पुलिस चौकी न्यू हैदराबाद तिराहा से आईटी चौराहा, विश्वविद्यालय होकर हनुमान सेतु मंदिर तक जा सकेंगे।

2-शालीमार तिराहा से दाहिने मुड़कर मारवाडी चौराहा। यहां से बायें मुड़कर लखनऊ विश्वविद्यालय होते हनुमान सेतु मंदिर जा सकेंगे।
3-परिवर्तन चौक से चार पहिया वाहन हनुमान सेतु, नदवा मोड़ से बायें मुड़कर झूले लाल पार्किंग की तरफ से हनुमान सेतु मंदिर जा सकते हैं।

इधर से न जाएं

1- स्मृति वाटिका से आगे शालीमार तिराहे से ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

2- विश्वविद्यालय के सामने पेट्रोल पम्प तिराहे से बायें बंधा रोड से स्मृति वाटिका के लिये वन-वे व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: बकरी चराने गई 11 वर्षीया बालिका से तीन नाबालिगों ने किया गैंग रेप, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार