हरदोई :  गुटखा चोरी के आरोप में दो किशोरों के सिर पर उस्तरा लगवा जूते की माला पहनाकर घुमाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शिकायत करने कर पिता को दबंगों ने धमकाया, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

अमृत विचार, हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र में दो किशोरों को जूते की माला पहनाकर चौराहा बनाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुटखा चोरी का आरोप लगाकर किशोरों को शर्मसार किया गया।  इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पिता की तहरीर के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसहर निवासी रमेश के नाबालिक बेटों को गांव के धर्मवीर,रामचेला, संजय व चार अज्ञात लोगों ने गुटखा चोरी का आरोप लगाकर सिर में उस्तरा लगाया। फिर जूतों की माला पहनाकर उन्हें शर्मसार कर बेइज्जत किया। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तब दबंगों ने किशोरों की पिटाई कर पूरे गांव में घुमाया। इसी बीच किसी शख्स ने दबंगों की इस हरकत का वीडियो बना लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कुछ लोग जूते और चप्पल की माला बना रहे है। जबकि तीन लोग किशोरों से गाली-गलौज कर उसको पीटते दिखाई पड़ रहे हैं।  बच्चों के प्रति की गई क्रूरता को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

पीड़ित रमेश ने बताया कि वह दिल्ली में रहता है और उसके पत्नी व बच्चे गांव में रहते है। जब वह गांव आया तो उसने पता चलने पर दबंगों से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया। इस पर दबंगों ने गाली गलौज करते हुए पीड़ित का भी उसी तरह चौराहा बनाकर जूते की माला पहनाने की धमकी दी है। जिससे पीड़ित काफी डरा हुआ है और उसको दबंगों ने गांव में न रह पाने की धमकी भी दी है। पीड़ित रमेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की हैं। फिलहाल इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में तमाम तरह की चर्चा आम है। 


एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यह वीडियो बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसहर गांव का है। जिसमें एक पिता ने पढ़ाई न करने व गलत संगत से क्षुब्ध होकर अपने पुत्र व उसके साथी के सिर में चौराहा बनाकर जूते की माला पहनाई और गांव में टहलाया है। स्थानीय पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत

 

 

संबंधित समाचार