Bareilly News: बढ़ता वजन और गलत तरह से बैठना, कमर दर्द को बना सकता है और गंभीर

Bareilly News: बढ़ता वजन और गलत तरह से बैठना, कमर दर्द को बना सकता है और गंभीर

बरेली, अमृत विचार। बढ़ता वजन और गलत तरीके से एक ही स्थान पर अधिक देर तक बैठने की आदत आपको कमर दर्द का रोगी बना सकती है। एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पंचकर्म विभाग में प्रतिदिन 70 में 21 महिलाएं और 22 पुरुष कमर दर्द की समस्या से ग्रसित मिल रहे हैं।

चिकित्सकों के अनुसार धीरे- धीरे यह समस्या गंभीर पीठ दर्द का रूप ले लेती है। महिलाओं को ल्यूकोरिया की वजह से भी कमर दर्द होता है। पंचकर्म विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक शांतुल कुमार ने बताया कि बढ़ता वजन और गलत ढंग से बैठना कमर दर्द की समस्या को गंभीर बना देता है।

आठ साल पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कमर में हल्की चोट लगी थी। वजन बढ़ने के बाद घुटनों में भी दर्द समस्या बन गई है।-रुकसाना,कुतुबखाना

डॉक्टर ने वजन कम करने की सलाह दी है। पहले सिर्फ कमर में दर्द होता था, लेकिन अब घुटनों में भी दर्द की समस्या है।-राजेश चंद्र सक्सेना,आलमगीरीगंज

पहले शरीर में दर्द की शुरुआत कमर से ही शुरू हुई थी, फिर धीरे धीरे जोड़ों में दर्द होने लगा। घर में कारचोबी का काम करती हूं। काफी देर तक एक ही मुद्रा में बैठना पड़ता है।-हिना,कांकरटोला

मेरी नौकरी ऐसी है कि एक ही स्थान पर घंटों खड़ा रहना पड़ता है, इस वजह से पहले कमर और अब घुटनों में दर्द की समस्या बन गई है।-वैभव, संजय नगर