Singapore Badminton Open : त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने दूसरी रैंकिंग वाली जोड़ी को हराया, मारिन से हारीं पीवी सिंधू

Singapore Badminton Open : त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने दूसरी रैंकिंग वाली जोड़ी को हराया, मारिन से हारीं पीवी सिंधू

सिंगापुर। पीवी सिंधू को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन के खिलाफ सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा ,जबकि त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने दुनिया की दूसरे नंबर की दक्षिण कोरियाई टीम बाएक हा ना और ली सो ही को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन में उपविजेता रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने एक घंटे आठ मिनट तक चला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 का यह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला 21 . 13, 11 . 20, 20 . 22 से गंवाया। यह 2018 से सिंधू की मारिन के खिलाफ लगातार छठी हार थी। 

वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा और गायत्री ने बाएक और ली को 21 . 9, 14 . 21, 21 . 15 से हराया । अब उनका सामना दक्षिण कोरिया की छठी वरीयता प्राप्त किम सो योंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से होगा । इस जोड़ी ने हांगझोउ एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी को हराया था। पुरुष एकल में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय को विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज जापान के केंता निशिमोतो ने 21 . 12, 14 . 21, 21 . 15 से हराया। 

महिला एकल में डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में हुई बहस के बाद सिंधु और मारिन सात महीने में पहली बार एक दूसरे का सामना कर रही थी । पहला गेम गंवाने के बाद दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मारिन ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह अंक बनाये और 17 . 7 की बढत बना ली । इसके बाद सिंधू को वापसी का मौका नहीं देकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा। निर्णायक गेम में सिंधु ने बढत बनाई लेकिन मारिन ने वापसी करके जीत दर्ज की । यह सिंधू के खिलाफ 17 मैचों में उनकी 12वीं जीत थी।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : रिकी पोंटिंग बोले- टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह और ट्रेविस हेड का रहेगा दबदबा