हल्द्वानी: पत्रकारिता दिवस: बदलते दौर की पत्रकारिता में रहना होगा अपडेट...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आज के इस दौर में तकनीकी के विस्तार के चलते हिन्दी पत्रकारिता का स्वरुप बदल चुका है। हिन्दी समाचार चैनल, समाचार पत्रों के साथ-साथ हिन्दी में समाचार वेबसाइट के कारण हिन्दी पत्रकारिता का दायरा बढ़ा है। हिन्दी पत्रकारिता को व्यवसायिक कलेवर में ढाला जा चुका है। कुछ इस तरह के तथ्यों को लेकर आज पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के विचार सामने आए।

पत्रकारिता दिवस के मौके पर मीडिया सेंटर हल्द्वानी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के तमाम पत्रकार शामिल हुए और पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं के अलावा बदलते ट्रेंड पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। वक्ताओं ने पत्रकारों के सामने आ रही समस्याओं और चुनौतियों को लेकर चर्चा कर इसके समाधान को लेकर रणनीति तय की। इसके साथ ही पत्रकारिता के सच्चे मायनों को प्रदर्शित कर आम जनता की आवाज को बुलंद करने का बीड़ा उठाने को तटस्थ रहने का आह्वान किया गया।

इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद जोशी सहित जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष हर्ष रावत, शेर अफगान, अंशुल डांगी, भावनाथ पंडित, समीर बिसारिया, दीप बिष्ट बाबा, नवनीत सिंह, अमित चौधरी, अंकित शाह, दीपक अधिकारी, विनोद कांडपाल, सरताज आलम, संजय प्रसाद विनोद यादव, रक्षित टंडन, वंदना आर्य, ऋषि कपूर, शरद पाण्डे, अरक़म सिद्दीकी, संजय पाठक, कुनाल अरोड़ा, श्रुति तिवारी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।