गोंडा : नवाबगंज में 2 युवकों की मौत, हीट स्ट्रोक से मरने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त में जुटी पुलिस

गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को 2 अज्ञात युवकों का शव पड़ा मिला। माना जा रहा है कि युवकों की मौत अत्याधिक गर्मी के चलते हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है‌। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है‌। 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयू घाट क्षेत्र के कटरा अयोध्या मार्ग पर दुर्गागंज मांझा गांव के पुराने सरयू पुल के निकट सड़क के किनारे शुक्रवार को एक  युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌। युवक की पहचान नहीं हो सकी है‌। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक विक्षिप्त था, जो कई दिनों से सड़क पर घूम रहा था।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक युवक मुस्लिम धर्म का प्रतीक होता है। उन्होने अधिक गर्मी व तपन से युवक के मौत की आशंका जतायी है। वहीं दूसरा शव दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास नगवा गांव मार्ग पर सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़े मुकदमों की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

 

 

संबंधित समाचार