गोंडा में सड़क हादसा: बस से भिड़ी बोलेरो,6 घायल-2 की हालत गंभीर
धानेपुर/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा से उतरौला की तरफ जा रही एक बोलेरो आगे जा रही बस में भिड़ गयी। इस हादसे में बोलेरो सवार छह लोग घायल हो गए घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है अन्य भाई लोग को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी है।
बलरामपुर जिले के महदेइया के रहने वाले सरदार अली के खोरहंसा बाजार में रहने वाले रिश्तेदार का निधन हो गया था। शनिवार को वह परिवार समेत बोलेरो से खोरहंसा बाजार गए थे। दोपहर वह खोरहंसा से वापस महदइया जा रहे थे। वह धानेपुर के सोहिला पुल के समीप स्थित पेट्रोल टंकी के समीप पहुंचे थे कि बोलेरो के आगे चल रही बस ने ब्रेक मार दी। बस के अचानक रुकने से बोलेरो पीछे से बस में घुस गयी। इस हादसे में बोलेरो चालक सरदार अली समेत 6 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंचा पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पहुंचाया जहां मामूली रूप से जख्मी महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल सरदार अली व मोहम्मद फैजाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें -अग्निकांड : फ्रिज का कंप्रेसर फटने दुकानदार की मौत
