अग्निकांड :  फ्रिज का कंप्रेसर फटने दुकानदार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तेज धमाके की आवाज से इलाके में दशहत का माहौल

बीकेटी/ लखनऊ, अमृत विचार। बीकेटी थानाक्षेत्र अंतर्गत कोटवा गांव में शनिवार को फ्रिज का कंप्रेसर फटने से दुकानदार शिव बहाल मौर्या (55) की मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया है। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे दुकान में रखे पेट्रोल से आग फैल गई। शिव बहादुर चोरी छिपे पेट्रोल बेचता था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुकान में कितनी मात्रा में पेट्रोल स्टॉक किया गया था। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।

बीकेटी एफएसओ प्रशांत कुमार के मुताबिक, दमकल विभाग के कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि शिव बहाल मौर्या की गांव में किराने की दुकान और आटा चक्की लगी है। शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान में बैठे थे। तभी दुकान में रखा फ्रिज का कंप्रेसर अचानक से फट गया और फ्रिज धू-धूकर जलने लगी। चंद मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में शिव बहाल जिंदा जल गया। दुकानदार की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। एफएसओ ने बताया कि अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस ने दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीकेटी आग

किराने की दुकान में बेचता था पेट्रोल

बीकेटी एफएसओ ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की तो पता चला कि गांव से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप है। शिव बहाल मौर्य किराने की दुकान में प्लास्टिक की पिपिया में पेट्रोल भरकर रखते थे। जिससे लोग इमरजेंसी में पेट्रोल अपनी गाड़ियों में डलवाते थे। फ्रिज का कंप्रेसर फटने के बाद दुकान में आग लग गई। आग की जद में पिपिया में रखा पेट्रोल भी आ गया। जिससे आग विकराल हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद लोगों ने दुकान से आग की ऊंची-ऊंची लपट को बाहर निकलते देखा। 

आग बुझाने के बाद दुकानदार के जलने की हुई जानकारी

ग्रामीणों के मुताबिक, दुकान में आग की लपटों को देखकर वह लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु जब दमकल मशीन द्वारा आग को बुझाया गया तब दुकान के अंदर ही दुकानदार शिव बहाल मौर्य के जलने की जानकारी हुई। एफएसओ ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी समेत बेटे अभिषेक, छोटू के अलावा दो बेटियां हैं। 

किचन में रखा सिलेंडर फटने से फ्लैट मालिक झुलसा

इंदिरानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-17 में तीन मंजिला बिल्डिंग के एक फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट के किचन में रखा सिलेंडर तेज धमाके से फट गया। इस अग्निकांड में फ्लैट मालिक आंशिक रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया। जिसके बाद फ्लैट मालिक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है।

सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक, क्षेत्र के सेक्टर 17 में सुभाष चंद्र शुक्ला का तीन मंजिला मकान है। उसमें कई किरायेदार भी रहते हैं। बताया मनीषा नाम की महिला ने फोन कर सुभाष के मकान में आग लगने की सूचना दी थी। आनन-फानन एफएसओ इंदिरानगर शत्रुघन दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

आग मकान की पहली मंजिल के किचन में गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी थी। दमकल कर्मियों ने एक तरफ से एग्जास्टर लगाकर घर में भरा धुआं निकाला और दूसरी तरफ से आग पर काबू पाया। एफएसओ ने बताया कि तीन कमरे व किचन में रखा सारा सामान जल चुका था। आग लगने पर अंदर मौजूद किराएदार मुतफीक, रितेश, अर्जुन समेत अन्य लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई थी। जबकि आग बुझाने के प्रयास में मकान मालिक सुभाष चंद्र मामूली रूप से झुलस गये।

यह भी पढ़ें: Live Lok Sabha Elections 2024: यूपी में भीषण गर्मी के बीच मतदान जारी, वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार का दावा- गुलशन अली को किया गया नजरबंद

संबंधित समाचार