कासगंज: मतगणना स्थल पहुंचे डीएम-एसपी, देखी व्यवस्थाएं
कासगंज, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। देर शाम डीएम एवं एसपी ने मतगणना स्थल गल्ला मंडी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को अधूरी रह गई व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शहर के अमांपुर रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में होगी। लोकसभा की पांच विधान सभाओं में से जिले की तीन विधानसभा कासगंज, अमांपुर, पटियाली की मतगणना मंडी स्थल पर की जाएगी। जहां बीते कई दिनों से मतगणना की तैयारियां की जा रही हैं।
देर शाम डीएम सुधा वर्मा एवं एसपी अपर्णा रजत कौशिक मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने मंडी समिति पहुंची। मतगणना की टेबिल लगाने को बनाए गए पंडाल, बैरीकेटिंग, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा। सुरक्षा को लेकर डीएम, एसपी ने मंडी परिसर का भ्रमण किया। तथा सुरक्षा का खाका तैयार किया।
डीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यवस्थाएं अभी अपूर्ण दिखाई दे रही हैं उन्हें दो जून तक पूरा कर लिया जाए। लापरवाही पर कार्यवाही होगी। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम संजीव कुमार, सीओ अजीत चौहान सहित मतगणना में लगे कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: पशुओं पर गर्मी की मार, सूख रही दूध की धार
