Farrukhabad Weather Today: देर रात हुई हल्की बरसात से तापमान में आई आंशिक गिरावट...बारिश होने से लोगों को मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में देर रात हुई हल्की बरसात से तापमान में आई आंशिक गिरावट

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जिले में देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली। पहले कड़ाके की बिजली के साथ तेज हवा चली। इसके बाद रात बारह बजे के करीब शहर क्षेत्र में बारिश शुरू हुई, जोकि 15 मिनट तक चलती रही। बारिश होने से लोगों भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।

जिले में मई महीने में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। जिससे गर्मी का प्रकोप काफी हद तक बढ़ गया।नौतपा शुरू होने के बाद पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा।

शनिवार -रविवार की मध्य रात हुई बारिश से लोगों को थोड़ी राहत की सांस ली है। बारिश जब बंद हुई तो जमीन से तपन निकलने लगी।जिससे कुछ ही घंटे बाद पुन: उमस जैसा माहौल नज़र आया।

चंद मिनट की बूंदा बांदी से शहर में कई जगह बिजली गुल

देर रात कुछ देर तक हुई बारिश के बाद बिजली व्यवस्था शहर क्षेत्र में चौपट हो गई। चौक फीडर, परशुराम नगर, सुतहट्टी, खतराना सहित कई मोहल्लों में रात भर बिजली कटौती रही। यहीं हाल लकूला फीडर के अंतर्गत शांति नगर, विर्राबाग, गंगानगर आदि मोहल्लों का रहा।

हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने आरोप लगाया की जब चौक फीडर के जेई अजय कुमार को बिजली कटौती की जानकारी को फोन किया, तो उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर लिया।

संबंधित समाचार