Farrukhabad News: चिलचिलाती गर्मी में शहर की जनता के साथ, बेजुबानों की प्यास बुझा रहा फर्रुखाबाद विकास मंच

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

शहर में 70 जगह पानी के ड्रम व बेजुबानों के लिए 200 जगह रखी गई पानी भरी नांद

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जहां एक तरफ गर्मी चरम पर है, फर्रुखाबाद में भी तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। इस चिलचिलाती धूप में निकलने वाले लोगों को लिए ठंडा व शुद्ध जल मिल जाना औषधि समान है। वहीं फर्रुखाबाद विकास मंच शहर के साथ बाशिंदों की गर्मी में प्यास बुझाने के साथ बेजुबानों का भी ख्याल रख रहा है। 

शहर के 70 प्रमुख स्थानों पर पानी के ड्रम संगठन रखवाता है। उनमें बर्फ की सिल्लियां भी डलवाई जाती है। पूरे कार्य को संचालित करने हेतु पानी और बर्फ हर ड्रम में उपलब्ध रहे इसके लिए संगठन की एक विशेष टीम निरंतर सक्रिय रहती है।

शहर क्षेत्र में सरकारी वाटर कूलर या तो खराब है और जो चलते भी हैं तो ठंडा पानी नहीं देते हैं। ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आने वाले राहगीरों के लिए सबसे अधिक दिक्कत होती है। होटल व ढाबों पर पीने का पानी भी बोतल बंद होकर बिकता है।हर आम व्यक्ति के लिए 20 रुपये की पानी की ठंडी बोतल खरीद पाना भी संभव नहीं है।

स्वार्थ की दुनिया में जहां हर व्यक्ति मदद से मुंह चुराता है ऐसे में शहर के प्रमुख चौक चौराहा और यात्री प्रतिक्षालयों में प्यास बुझाने के लिए प्याऊ खोलने की मुहिम फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल वर्षों से चला रहे है।

मोहन अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में 2013 में 11 पानी के ड्रम रखकर जल सेवा शुरू की। इसके बाद यह कार्य 2024 तक निरंतर जारी है। अब 70 जगह पानी के ड्रम रखे जा रहे हैं। ठंडा पानी मिल सके इसके लिए हर ड्रम में बर्फ की सिल्लियों को डाला जाता है।

फर्रुखाबाद विकास मंच का जन सेवा संकल्प रथ सुबह 7:00 बजे बर्फ की सिल्लियों को लेकर शहर में निकलता है। जहां-जहां ड्रम रखे हैं, उनमें सिल्ली डालकर पानी भरवाने का काम करता है। जिन घरों या प्रतिष्ठानों के बाहर ड्रम रखे गए हैं, उनको भी बार-बार पानी डालने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इस तरह से शहर में जगह-जगह रखें पानी के ड्रमों से प्रतिदिन भीषण गर्मी में हजारों लोग अपने गलों को तर करते हैं।

इस वर्ष बेजुबानों के लिए 200 जगह पानी  नांद की व्यवस्था

भीषण गर्मी में जहां इंसान ठंडे पानी के लिए परेशान रहता है। वहीं बेजवानों को शहर में पानी ही नसीब होना मुश्किल हो जाता है। फर्रुखाबाद विकास मंच ने 2024 से बेजूवानों के लिए भी बड़ी मुहिम शुरू की। 200 अलग अलग जगह को चिन्हित कर पानी की नांद रखवाई गई। संगठन के लोग यह भी सुनिश्चित करते है कि प्रतिदिन पानी की नाद में बेजुबानों के लिए पानी भरा जाएं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित, ससुर पर अश्लील हरकत करने का आरोप, पति व ससुरालियों पर केस दर्ज

संबंधित समाचार