हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के सदस्यों ने चित्रशिला घाट में चलाया सफाई अभियान
हल्द्वानी, अमत विचार। रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। टीम के सदस्यों ने पवित्र गार्गी नदी में पड़ी अधजली लकड़ी, कपड़े और फेंकी गई दवाईयों सहित अन्य सामग्रियों को उठाकर उनका निस्तारण किया। साथ ही लोगों से जल प्रदूषण को रोकने की मुहिम में शामिल होने की अपील की।
संस्था के अध्यक्ष दिनेश लोशाली ने कहा कि हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था समय-समय पर समाज के हर तबके के जरूरतमंद लोगों के साथ निस्वार्थ भाव से खड़ी रहती है और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करती है। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ अगली मुहिम वृहद पौधरोपण को लेकर है जिसमें शहर भर के हर कोने में पौधरोपण किया जाएगा।
आपको बता दें कि संस्था जरूरतमंदों के लिए ब्लड की व्यवस्था, अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और उनके तीमारदारों को खाना उपलब्ध कराने के अलावा निर्धन बच्चों की ड्रेस, शिक्षा की भी व्यवस्था लंबे समय से करती आ रही है और इसी वजह से इस संस्था के सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
वहीं आज के इस अभियान में पूरन रूवाली,आशीष जोशी,गोविंद पंत, योगेश जोशी,गिरीश उप्रेत रवि चौरसिया,उपकार जोशी,जीवन पंतोला, रविन्द्र रवि,धर्मेश शर्मा,योगेश मेलकानी,प्रकाश भट्ट,योगेश जोशी,मनोज मेलकानी, ओम जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
