Kanpur: यूपी बोर्ड की अंकतालिकाएं नहीं आईं, हो रही परेशानी, अधिकारियों का दावा- इस दिन तक होगा वितरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की अंकतालिकाएं मई महीने में भी नहीं आ सकी। अंकतालिकाओं के न आने से शिक्षा विभाग का दावा तीसरी बार फेल हो गया। अंकतालिकाओं के न आने से सबसे ज्यादा परेशानी इंटर के छात्रों को हो रही है। उधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर यह दावा किया है कि 15 जून तक जिले में अंकतालिकाओं का वितरण कर दिया जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार 20 अप्रैल को जारी किया गया था। परीक्षा में जिले में हाई स्कूल के 50,434 व इंटर के 45,687 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शिक्षा विभाग का दावा कि दो सप्ताह के भी मई के पहले सप्ताह में अंकतालिकाओं का वितरण कर दिया जाएगा। अंकतालिकाएं न आने पर वितरण की तिथि को और आगे बढ़ाकर मई के अंतिम सप्ताह में वितरण की योजना बनी थी। 

महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया आधे दौर में पहुंच गई है। प्रवेश के तुरंत ही बाद इंटर में पास हुए छात्र-छात्राओं को अंकतालिकाएं प्रस्तुत करनी होंगी। इसके अलावा कई अन्य विश्वविद्यालयों में भी इच्छुक छात्र-छात्राओं को भी अंकतालिकाओं की जरूरत पड़ रही है। शिक्षा विभाग की ओर से अंकतालिकाओं का वितरण न होने से छात्रों को परेशानी हो रही है। उध शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 15 जून के आस-पास अंकतालिकाओं का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। 

अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि उनकी तैयारी पूरी है अंकतालिकाएं और प्रमाणपत्र आने के बाद उनका वितरण तुरंत ही शुरू कर दिया जाएगा। पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि किन्ही वजहों के चलते बोर्ड की अंकतालिकाएं अभी तक नहीं पहुंच सकी है। जून के मध्य सभी स्कूलों से अंकतालिकाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दी जाएंगी। 

ट्रांसपोर्ट भी बनी वजह

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि अंकतालिकाओं के आने में देरी होने की एक वजह इस बार ट्रांसपोर्ट का सुगमता से न उपलब्ध होना है। अंकतालिकाओं के लिए सुरक्षित ट्रांसपोर्ट की जरूरत होती है जो इस बार उपलब्ध होने में परेशानी हो रही है। बोर्ड की ओर से जल्द ही इस परेशानी को दूर कर अंकतालिकाओं को छात्रों तक पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चट्टा संचालकों की दबंगई: टनों गोबर सीवर चैंबर में फेंक देते, दुर्गंध से हजारों लोग परेशान

संबंधित समाचार