पीलीभीत: मतगणना को लेकर सख्त इंतजाम, पहले शुरू हुई पोस्टल बैलेट की गिनती
पीलीभीत, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की पीलीभीत सीट को लेकर मतगणना शुरू हो गई। इसके लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर चेकिंग के बाद एजेंटों को प्रवेश दिया गया। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू कर दी गई है।
उधर, मतगणना के दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। ओवर ब्रिज और नौगवां अंडर पास से प्रवेश निषेध किया गया है। तय किए गए रूट से ही वाहनों को निकलवाया जाता रहा। नवीन मंडी समिति में मतगणना को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें। पीलीभीत: मतगणना से एक दिन पूर्व पहुंचे सपा प्रत्याशी, बोले- निष्पक्ष कराई जाए मतगणना, कुछ जिम्मेदारों पर निशाना भी साधा
