Unnao Murder: कानपुर के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव कुएं में फेंका...एएसपी बोले- जल्द मामले का होगा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में कानपुर निवासी युवक की धारदार हथियार से हत्या

उन्नाव, अमृत विचार। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दरबारी खेड़ा गांव के पास स्थित पुराने कुएं में कानपुर निवासी एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को कुएं के बाहर निकलवाया। 

शव पर चाकू से गर्दन पर वार करने से हत्या करने की कयास लगाये जा रहे हैं। कुएं से कुछ दूरी पर एक बाइक भी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर जांच की है। 

कानपुर के बैंक ऑफ बरोडा वाली गली निवासी नदीम (28) पुत्र मोहम्मद नईम की बाइक बुधवार अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दरबारी खेड़ा गांव के पास कमला होटल के सामने खड़ी मिली। बुधवार की सुबह उसी रास्ते से गुजर रहे कई लोगों ने बाइक को देखा तो इसकी जानकारी अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह को दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पास में बने कुएं में झांक कर देखा तो युवक का शव पड़ा था। पुलिस ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान शव पर गर्दन में चाकू के गहरे निशान पाये गये। हत्या की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट डॉग स्क्वॉड के साथ जांच पड़ताल की। 

पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: नवदंपति के बीच हुआ आपसी विवाद...दोनों ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत, परिजन बेहाल

संबंधित समाचार