Unnao: अमावस्या के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...गंगा तट पर लगी दुकानदारों में खूब हुई खरीददारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नित्य गंगा सेवा समिति की ओर से किया जायेगा गंगा आरती का आयोजन

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य कमाया। जिसके बाद स्नानार्थियों ने घाट पर सत्य नारायन की कथा भी सुनी। इस दौरान गंगा तट पर लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी भी की गयी।

अमावस्या के अवसर पर जनपद के विभिन्न गंगा तटों पर नगर के अलावा उन्नाव, लखनऊ व नगर के आस पास जिलों से सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ जनपद के सभी घाटों पर देखी गयी। 

श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर तट पर बैठे पंडों को दान दक्षिणा देने के अलावा सत्य नारायन की कथा का भी श्रवण किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगातट पर लगी दुकानों पर खरीददारी की। गंगा तट पर भोर पहर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

नित्य गंगा आरती समिति की शिल्पी राकेश दीक्षित ने जानकारी देते हुये बताया कि अमावस्या के अवसर पर गंगाघाट स्थित आनंद घाट पर शाम को नित्य गंगा आरती सेवा समिति के तत्वाधान में मां गंगा की आरती का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2024: उन्नाव में वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी उम्र...सुहागिनों ने विधि विधान से की पूजा अर्चना

संबंधित समाचार