बरेली: CMO कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, पेंशनर से करता था वसूली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल पास करने के लिए मांगे थे रुपये, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने गुरुवार को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल पास कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। टीम ने आरोपी से कोतवाली में पूछताछ की और उसके कमरे की भी तलाशी ली। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर के रहने वाले रामकृष्ण ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनकी चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल की पत्रावली सीएमओ कार्यालय में गई हुई थी। संबंधित पटल की जिम्मेदारी सीएमओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह के पास है। उन्होंने पत्रावली पास न होने पर देवेंद्र सिंह से संपर्क किया। आरोप है कि देवेंद्र ने फाइल को पास करने के बदले में तीन हजार रुपये की मांग की।

उन्होंने रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो देवेंद्र सिंह ने साफ कहा कि बिना रुपये के कोई काम नहीं होगा। एंटी करप्शन की टीम रामकृष्ण की शिकायत पर डीएम कार्यालय से मिले दो गवाहों के साथ रिश्वत देने के तय स्थान सीएमओ कार्यालय पहुंची। यहां कक्ष संख्या 18 में रामकृष्ण ने जैसे ही देवेंद्र को तीन हजार रुपये दिए तो टीम ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी देवेंद्र सिंह मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन अंतर्गत रामगंगा विहार कॉलोनी का निवासी है। वह यहां पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी में किराये पर रह रहा है।

सीएमओ कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद उसके कमरे की भी तलाशी ली गई है। मामले में इंस्पेक्टर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है-यशपाल सिंह, सीओ एंटी करप्शन

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी बढ़ते ही चोरों की चांदी, एक ही रात में पांच घरों को बनाया निशाना...लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार

संबंधित समाचार