बदायूं: फसल की रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में मचा कोहराम
बदायूं, अमृत विचार। खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थाना बिनावर क्षेत्र के गांव बगुली नगर निवासी किसान की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। खेत से गुजर रहे किसानों ने शव देखा तो किसान के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी मुलायम सिंह चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। बुधवार रात खेत पर अपनी मक्का की फसल की रखवाली करने गए थे। आधी रात किसानों ने खेत पर खून पड़ा देखा। पास में किसी को घसीटने के निशान थे। किसान निशान देखते हुए गए तो रामचंद्र के ट्यूबवेल के पास मुलायम सिंह का शव पड़ा मिला। पास में ही शराब के पौवे और बीयर की खाली बोतलें पड़ी थी।
ग्रामीणों ने उनके परिजन और पुलिस को सूचना दी। परिजन विलाप करते खेत पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया मुलायम सिंह की किसी से भी रंजिश नहीं थी। वहीं ग्रामीणों के अनुसार उनका जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।
ये भी पढे़ं- बदायूं: भाइयों से बंटवारे को लेकर विवाद, युवक ने दे दी जान
